top of page
Search

बांस कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शिनी सत्र २

१३-१४ मई २०२३

बांस कला के संरक्षण व जागरूकता के लिए प्रोजेक्ट बतौली द्वारा किए गये प्रयास के दूसरे सत्र ने भी अपना रंग बखूबी दिखाया ।


ree

प्रोजेक्ट बतौली ने तुरिया समुदाये जो की बांस कला में पारंगत है पर रोज़गार के अभाव के कारण अपना व्यवसाए बदल रहा है के लिए १३-१४ मई को बांस कला व प्रदर्शिनी के दूसरे सत्र का अग्रसेन भवन बतौली में आयोजन किया जिसमे लोगों ने बाढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया।


ree

इस प्रतियोगिता में बेचन राम जी (तेलाईधार) ने प्रथम पुरुस्कार ( ३०००/- रुपये), निर्मला बाई (तेलाईधार) ने द्वितीय पुरुस्कार (२०००/- रुपये) और आगर साये (तेलाईधार) ने तृतीय पुरुस्कार (१०००/- रुपये) प्राप्त किया इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरुष्कार भी दिया गया।



इस प्रतियोगीय के माध्यम से प्रोजेक्ट बतौली गाँव के लोगों को उनकी कला के लिए जागरूक करना और उन्हें बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।


ree

आप सभी का इस आयोजन में साथ देने के लिए धन्यवाद, प्रोजेक्ट बतौली की पूरी टीम आपकी आभारी है।

प्रोजेक्ट बतौली की पूरी टीम की तरफ़ से आप सभी को बहुत सारा प्यार । 😇🙏🏻

 
 
 

Comments


bottom of page